HEADLINES

पंजाब की आपदा “मान निर्मित आपदा” : चुग

भाजपा महासचिव तरुण चुग

नई दिल्ली, 8 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुग ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला बोला।उन्होंने कहा कि पंजाब की बाढ़ अब केवल प्राकृतिक आपदा नहीं रही बल्कि यह पूरी तरह “मान निर्मित आपदा” बन चुकी है। चुग ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने खुलेआम गैर-कानूनी रेत खनन को बढ़ावा दिया, जिसके कारण दरियाई बांध कमजोर हो गए और बाढ़ का कहर गांव-गांव तक फैल गया। उन्होंने कहा कि आज पंजाब के लोग भगवंत मान की नाकामी, अक्षमता और अनुभवहीनता की भारी कीमत चुका रहे हैं।

सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी कर तरुण चुग ने कहा कि पंजाब को बर्बादी की ओर ले जाने का कारण भगवंत मान सरकार द्वारा गैरकानूनी खनन को दी गई खुली छूट है। यह प्राकृतिक नहीं बल्कि ‘मान मेड डिजास्टर’ है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का वास्तविक आंकलन करने के बजाय मान सरकार केवल मुआवज़े के पैकेजों पर शोर मचा रही है, जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार पहले ही पंजाब के लिए आपदा प्रबंधन कोष में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि रख चुकी है। चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह स्वयं मुख्यमंत्री मान से बात कर चुके हैं। हर संभव मदद का आश्वासन दे चुके हैं। फिर भी पंजाब सरकार ने न विशेष टीमें गठित कीं और न ही नुकसान का वास्तविक सर्वे करवाया। जिम्मेदारी निभाने के बजाय सरकार केवल राजनीति और दिखावे में लगी हुई है।

चुग ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितम्बर को गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जहां वे प्रभावित परिवारों और किसानों से सीधे मुलाकात कर राहत कार्यों का जायजा लेंगे। यह प्रधानमंत्री का दौरा इस बात का प्रमाण है कि केंद्र की भाजपा सरकार हमेशा पंजाब के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top