
-पीपली फ्लाईओवर के ऊपर हुआ हादसाकुरुक्षेत्र, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । देश के जाने-माने पंजाबी गायक हरभजन मान की कार कुरुक्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पंजाबी गायक हरभजन मान साेमवार की सुबह दिल्ली से शो कर लौट रहे थे, जब उनकी गाड़ी सुबह पीपली फ्लाईओवर के ऊपर से गुजरी तो दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
लोगों के मुताबिक वें चंडीगढ़ जा रहे थे। इसी बीच पिपली फ्लाईओवर के ऊपर हरभजन मान की कार डिवाईडर से टकरा गई, जिससे गाड़ी पलट गई।
इसी दौरान पीछे से गाड़ी में आ रहे एक व्यक्ति सरदार सुरजीत सिंह ने हरभजन मान और उनके साथ गाड़ी में सवार चार लोगों को संभाला।
जानकारी के अनुसार हरभजन मान को चोट नहीं लगी, लेकिन उनके सिक्योरिटी गार्ड को चोट आई है। हरभजन मान के साथ उनके मैनेजर, ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड सहित चार लोग कार में सवार थे। घटना के बाद हरभजन मान दूसरी गाड़ी से चंडीगढ़ की ओर रवाना हो गए।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
