Jharkhand

पंजाबी हिंदू बिरादरी ने 54 लोगों को दिया निःशुल्क चश्मा

लोगों को चश्मा देते बिरादरी के पदाधिकारी

रांची, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पंजाबी हिंदू बिरादरी की ओर से रविवार को मेन रोड के ओवरब्रिज स्थित पंजाबी भवन में रविवार को 54 जरूरतमंद लोगों में निशुल्क चश्मा वितरित किया गया।

उल्लेखनीय है कि पंजाबी हिंदू बिरादरी की ओर से विगत पांच अक्टूबर को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया था।

बिरादरी की ओर से समय-समय पर ऐसे कई सामाजिक कार्य किए जाते हैं।

नेत्र जांच शिविर में इन लोगों को चश्मा पहनने की सलाह दी गई थी।

इस अवसर पर पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष सुधीर उग्गल, राजेश मेहरा, अरुण चावला, अनुप वाधवा, अनिल वर्मा, रवि पराशर, अशोक माकन, अजय भंडारी, शांति खलखो ने चश्मा वितरित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top