चंडीगढ़, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेश दौरे से वापस आते ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ फोन पर बात करके पंजाब में बाढ़ के हालातों पर रिपोर्ट ली।
पंजाब के 12 जिलों के एक हजार से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं। राज्य में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में करीब 94 हजार हेक्टेयर की फसल बर्बाद हो चुकी है।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी सोमवार को दिन में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से बात करके हालात पर रिपोर्ट ली थी।
सोमवार की रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेश दौरे से वापस आते ही मुख्यमंत्री भगवंत मान फोन पर बात की। प्रधानमंत्री ने पंजाब में आई बाढ़ पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने दुख की घड़ी में पंजाब वासियों के साहस की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र की तरफ से हर तरह की मदद की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
