चंडीगढ़, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । नशा तस्करी और अवैध
हथियारों के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने
एक बहुस्तरीय नशा–हथियार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बुधवार को
इस ऑपरेशन में पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.5 किलो हेरोइन और सात
अवैध हथियार बरामद किए हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार
पर विशेष टीमों का गठन किया गया था। लगातार निगरानी और सटीक कार्रवाई के बाद इन
तस्करों को अलग-अलग स्थानों से दबोचा गया। शुरूआती जांच में पता चला है कि यह
नेटवर्क पंजाब के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में भी सक्रिय था और इसके तार
अंतरराष्ट्रीय नशा-हथियार तस्करी गिरोहों से जुड़े हो सकते हैं।
पंजाब के डीजीपी गौरव
यादव ने अपने एक्स हेंडल पर यह खुलासा करते हुए कहा कि ड्रग माफिया और हथियार
तस्करों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी, ताकि प्रदेश को नशा मुक्त और
सुरक्षित बनाया जा सके। गिरफ्तार तस्करों से पुलिस की पूछताछ जारी
है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क के अन्य सदस्य कहां छिपे
हैं और इसके विदेशी कनेक्शन किस हद तक फैले हुए हैं। जल्द ही और गिरफ्तारियां होने
की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
