RAJASTHAN

पंजाब के राज्यपाल कटारिया मंगलवार को जोधपुर आएंगे

jodhpur

जोधपुर, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया 16 सितम्बर को जोधपुर आएंगे।

राज्यपाल 16 सितम्बर को सायं पांच बजे नागौर से जोधपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके उपरांत सायं 5.30 बजे मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र सालेचा ने बताया कि इस कार्यक्रम में चंपालाल सालेचा रचित पुस्तक 75 अमिबिंदु अमृत वर्ष- अमृत विचार पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। राष्ट्रीय स्वयं संघ जोधपुर प्रांत संघचालक हरदयाल वर्मा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, खेल राज्य मंत्री के.के बिश्नोई एवं जस्टिस विनीत कोठारी कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

राज्यपाल अगले दिन 17 सितम्बर को सुबह 10.25 बजे वे जोधपुर एयरपोर्ट से जयपुर होते हुए चंडीगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top