Punjab

पंजाब सरकार 71 शिक्षकों को गौरवमय राज्य शिक्षक पुरस्कार से करेगी सम्मानित: हरजोत सिंह बैंस

विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्तूबर को श्री आनंदपुर साहिब में मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

चंडीगढ़, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पंजाब सरकार विश्व शिक्षक दिवस पर 5 अक्टूबर को 71 सरकारी शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और विशेष योगदान के लिए गौरवमय राज्य शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित करेगी। यह पुरस्कार मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सौंपेगे।

पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शनिवार को बताया कि विश्व शिक्षक दिवस (5 अक्तूबर) के अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित एक समारोह में 71 सरकारी शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और विशेष योगदान के लिए गौरवमय राज्य शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा। इस का उद्देश्य राज्य के शिक्षा क्षेत्र में इन अध्यापकों के समर्पण और योगदान की प्रशंसा करना है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह पुरस्कार केवल शिक्षकों की उपलब्धियों का ही सम्मान नहीं करते, बल्कि उनके उस समर्पण और मेहनत को भी मान्यता देते हैं, जिसके बल पर वे विद्यार्थियों के सपनों को साकार करते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शक बनते हैं।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि 55 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार दिया जाएगा। जिनमें 34 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों और 21 प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 10 शिक्षकों को यंग टीचर अवार्ड (6 सेकेंडरी और 4 प्राइमरी शिक्षक) दिया जाएगा। तीन शिक्षकों को विशेष शिक्षक पुरस्कार और तीन को उनकी विशिष्ट नेतृत्व क्षमता के लिए प्रबंधकीय (एडमिनिस्ट्रेटिव) पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पुरस्कार विजेता को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान एक पदक, शाल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) 2024 जिसको राष्ट्रीय प्रशिक्षण सर्वेक्षण भी कहा जाता है, में सभी राज्यों को पछाड़ कर अग्रणीय रहा। इसी तरह 11वीं श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए उद्यमिता को मुख्य विषय के तौर पर शामिल करने में पंजाब देशभर में पहला राज्य बन गया है। इस विषय को शामिल करने का उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमी मानसिकता को प्रफुलित करना है ताकि वह नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बने। इस वर्ष सरकारी स्कूलों की बड़ी संख्या विद्यार्थियों ने नीट और जेईई मेंस एवं एडवांस जैसी कठोर परीक्षाएं में कामयाबी हासिल की है, जो राज्य में शिक्षा क्षेत्र की प्रगति को दर्शाती है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top