Punjab

मजीठिया की बैरक बदलने पर पंजाब सरकार ने मोहाली की अदालत में दाखिल नहीं किया जवाब

– मोहाली की अदालत में अब 22 जुलाई को फिर से होगी सुनवाई

चंडीगढ़, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की याचिका पर गुरुवार को मोहाली की अदालत में सुनवाई तो हुई, लेकिन सरकार की तरफ से कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया।

गुरूवार को सरकारी वकील फैरी सोफ्त और प्रीत इंद्र पाल सिंह ने बताया कि मजीठिया ने अलग-अलग मुद्दों पर याचिकाएं लगाई हुई थीं। इनमें बैरक बदलने और गिरफ्तारी का आधार बताने के प्रमुख मुद्दे थे। सरकारी वकील ने अदालत को बताया कि ग्राउंड ऑफ अरेस्ट पहले ही इन्हें मिल चुके हैं, इसलिए समय बर्बाद किया जा रहा है। अदालत ने जवाब फाइल करने को कहा है। बैरक चेंज करने की याचिका के मामले में अदालत को बताया कि जेल में उनकी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। हमने अपनी रिपोर्ट जमा करवा दी है। सरकार की तरफ से जवाब दाखिल नहीं करने पर अदालत ने इस मामले की सुनवाई 22 जुलाई को तय की है। इस दिन ही उनकी जमानत याचिका भी लगी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top