Sports

पंजाब एफसी ने डिफेंडर मुहम्मद उवैस को किया साइन, आगामी सीजन के लिए बड़ी मजबूती

पंजाब एफसी ने डिफेंडर मुहम्मद उवैस को किया साइन

मोहाली, 15 जून (Udaipur Kiran) । पंजाब एफसी ने आगामी फुटबॉल सीजन के लिए अनुभवी डिफेंडर मुहम्मद उवैस को अपने साथ जोड़ने की घोषणा की है। केरला के मलप्पुरम जिले के निलांबूर से आने वाले 26 वर्षीय उवैस इससे पहले जमशेदपुर एफसी के लिए खेलते थे, जहां उन्होंने आईएसएल कप सेमीफाइनल और कलिंगा सुपर कप फाइनल तक टीम को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

उवैस ने 2022 में जमशेदपुर एफसी से करार किया था और तीन सीजनों में क्लब के लिए कुल 56 मुकाबलों में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने चार असिस्ट और एक गोल किया। उनका यह गोल मौजूदा सीजन में बेंगलुरु एफसी के खिलाफ आया था। पंजाब एफसी ने उवैस के साथ बहुवर्षीय करार किया है।

पंजाब एफसी में शामिल होने पर उवैस ने कहा, मैं पंजाब एफसी से जुड़कर बेहद रोमांचित हूं। क्लब की योजना और खिलाड़ियों का समूह काफी प्रतिभाशाली है। मेरा लक्ष्य है कि मैं अपनी पूरी मेहनत दूं और टीम के लिए ट्रॉफियां जीतूं।

पंजाब एफसी के तकनीकी निदेशक निकोलाओस टोपालियातिस ने कहा कि उवैस एक अनुभवी और समर्पित खिलाड़ी हैं, जिन्होंने घरेलू सर्किट में खुद को साबित किया है। यह करार उनके करियर के सर्वोत्तम दौर में हुआ है और हमें पूरा विश्वास है कि वे पंजाब एफसी के लिए अहम योगदान देंगे। हम उनके अच्छे स्वास्थ्य और शानदार सीज़न की कामना करते हैं।

बतादें कि उवैस की फुटबॉल यात्रा प्रसिद्ध एमएसपी अकादमी (मलप्पुरम) से शुरू हुई थी। इसके बाद वे भारत एफसी पुणे अकादमी से भी जुड़े। अपने युवा करियर में उन्होंने सुदेवा दिल्ली एफसी का भी प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत 2017 में एफसी केरल से की थी, जो उन्होंने 2017-18 के आई-लीग 2 में खेला। इसके बाद वे एफसी त्रिशूर और फिर बेंगलुरु स्थित ओजोन एफसी से जुड़े। 2020 में उन्होंने बेंगलुरु यूनाइटेड के लिए खेला और अगले वर्ष केरल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की ओर से मैदान में उतरे।

2021-22 सीजन में उवैस ने गोकुलम केरल एफसी से करार किया और आई-लीग खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा बने। इस सीजन में उन्होंने 18 मैच खेले और एक गोल किया, जो उनकी आईएसएल में एंट्री का द्वार बना।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top