Uttrakhand

होटल के कमरे में आग लगाकर पंजाब के इंजीनियर ने की आत्महत्या

कमरे में जली अवस्था में मृतक

हरिद्वार, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । होटल कासनिया में पंजाब के बठिंडा में तैनात जूनियर इंजीनियर मोहित कासनिया ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। मोहित कासनिया 26 अगस्त से लापता थे और गुरुवार सुबह हरिद्वार आए थे।

पुलिस के मुताबिक मोहित कासनिया ने होटल में कमरा लिया और कुछ ही मिनटों बाद कमरे से धुआं निकलने लगा। पुलिस और स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।

पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के पिता राजस्थान में सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक हैं, और उनका छोटा भाई डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को घटना के सबंध में सूचित कर दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top