धर्मशाला, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते बाईपास रोड में बेसहारा पशु को बचाते हुए दुर्घटना का शिकार हुए पंजाब के एक व्यक्ति की मौत ही गई। यह हादसा शनिवार देर रात को हुआ। वहीं रविवार को मृतक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार पंजाब से 4 बाइकों पर सवार 8 लोगों का एक समूह कांगड़ा के मंदिरों के दर्शन के लिए निकले थे। शनिवार देर रात तक अधिकांश मंदिरों और मैक्लोडगंज घूमने के बाद यह समूह वापिस लौट रहा था। इस दौरान उनके समूह का एक बाइक सवार सदस्य धर्मशाला बाई पास रोड़ मैक्लोडगंज में निजी अस्पताल के पास कैंट रोड में बेसहारा पशु को बचाते समय दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना के कारण चालक और पीछे बैठे व्यक्ति दोनों को घायल होने के चलते जोनल अस्प्ताल धर्मशाला लाए गए, जहां डॉक्टर ने बाइक सवार राहुल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
उधर, मामले की पुष्टि एएसपी बीर बहादुर ने कहा कि इस दुर्घटना में पंजाब के एक बाइक चालक की मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
