Jharkhand

पुनीत अग्रवाल ने लगाई उच्च न्यायालय से जमानत की गुहार

उच्‍च न्‍यायालय की फाइल फोटो

रांची, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । बोकारो जिला के तेतुलिया मौजा स्थित करीब 100 एकड़ से अधिक वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री के आरोपित राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक पुनीत अग्रवाल ने झारखंड उच्च्झ‍ न्यायालय से जमानत की गुहार लगाई है। पुनीत अग्रवाल ने उच्च ‍न्यायालय में अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत याचिका दायर की है।

सात अगस्त को रांची सीआईडी की विशेष अदालत ने पुनीत अग्रवाल को जमानत देने से इनकार करते हुए उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

पुनीत अग्रवाल को सीआईडी ने पिछले महीने गिरफ्तार किया था। पुनीत, वीर अग्रवाल और विमल अग्रवाल पर आरोप है कि राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी के माध्यम से तेतुलिया मौजा के उस वनभूमि के लिए उमायुष कंपनी को तीन करोड़ चालीस लाख रुपए उक्त जमीन के एवज में भुगतान किया था।

आरोपों के मुताबिक, बोकारो के तेतुलिया में 100 एकड़ से ज्यादा वन भूमि को फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिया गया। इसमें भू-माफिया, अंचल कर्मी और बोकारो स्टील प्लांट के अफसरों की मिली भगत है। यह वो जमीन है, जिसे बोकारो स्टील प्लांट की ओर से वन विभाग को वापस लौटाया गया है। सीआईडी बोकारो के सेक्टर-12 थाना में दर्ज कांड संख्या 32/2024 को टेकओवर कर अपनी जांच शुरू कर चुकी है। इस मामले में ईडी भी जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top