

जयपुर, 23 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान में नौनिहालों को पोलियो जैसी घातक बीमारी से सुरक्षित करने की दिशा में एक बार फिर बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर प्रदेशव्यापी उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार’ संदेश वाले पोस्टर का भी विमोचन किया।
प्रदेश में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 23 नवम्बर, रविवार को आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत जन्म से लेकर पांच वर्ष तक की आयु के 1 करोड़ से अधिक बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षक दवा निःशुल्क पिलाई जाएगी। अभियान का उद्देश्य प्रदेश के हर बच्चे तक पहुंच सुनिश्चित कर पोलियो मुक्त स्थिति को बनाए रखना है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अपने पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों को निकटतम पोलियो बूथ पर ले जाकर ‘दो बूंद जिंदगी’ अवश्य पिलवाएं। उन्होंने बताया कि भारत में पिछले 14 वर्षों से पोलियो का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और देश को पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है। इसके बावजूद पड़ोसी देशों में पोलियो संक्रमण के मामलों को देखते हुए सतर्कता के तौर पर यह अभियान चलाया जा रहा है।
निदेशक आरसीएच डॉ. मधु रतेश्वर ने जानकारी दी कि 23 नवम्बर को सभी पोलियो बूथों पर दवा पिलाई जाएगी, जबकि अगले दो दिनों में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर ऐसे बच्चों को दवा पिलाएंगे जो किसी कारणवश बूथ तक नहीं पहुंच पाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में लगभग 1 करोड़ 8 लाख बच्चों को कवर करने के लिए 58 हजार 823 पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही 6 हजार 741 ट्रांजिट टीमें और 8 हजार 989 मोबाइल टीमें भी तैनात की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के सहयोग से व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं, ताकि कोई भी पात्र बच्चा पोलियो दवा से वंचित न रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल