
बीकानेर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी की जयंती 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के अवसर पर अन्तरराष्ट्रीय समरसता मंच एवं समरसता इंटरनेशनल कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का आयोजन जयपुर में किया जाएगा।
इस अवसर पर बीकानेर, गंगाशहर निवासी समाजसेवी पुखराज सोनी को राजीव गाँधी समरसता अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें अभिनन्दन-पत्र, शॉल, साफा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
अन्तररष्ट्रीय समरसता मंच के मुख्य सलाहकार और प्रसिद्ध कानूनविद डॉ. कुलदीप प्रसाद शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में भारत, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान, अल्जीरिया, एंगोला, ऑस्ट्रिया, क्रोएशिया, फिनलैंड, ट्यूनिशिया, जर्मनी, इराक, इजराइल, मैसिडोनिया, मोरक्को, नीदरलैण्ड, नाइजीरिया, नॉर्वे, रोमानिया, डेनमार्क, श्रीलंका, मालदीव, किर्गिज़स्तान, फिलिस्तीन और फिजी सहित 25 राष्ट्रों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
इस दौरान नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यामूर्ति परमानन्द झा के हस्ताक्षरयुक्त अभिनन्दन पत्र भी सोनी को प्रदान किया जाएगा।
—-
(Udaipur Kiran) / राजीव
