
भागलपुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के नवगछिया अनुमंडल और बिहपुर प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र स्थित हरियो पंचायत के गोविंदपुर मुसहरी और कहारपुर को सीधे जोड़ने के लिए नदी पर पीपापुल बनेगा।
मंगलवार को बिहपुर विस के भाजपा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक ई.शैलेंद्र ने बताया कि हरियो पंचायत के ही मधेपुरा जिला से सटे वार्ड नंबर एक आहुति गांव के समीप सपनी कोसी पर 225 फीट लंबाई वाला पक्का पुल बनेगा। इस पुल निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। यह पुल करीब सात करोड़ 19 लाख की लागत से बनेगा।
विधायक ने बताया कि बिहपुर प्रखंड में कोसी नदी पर बनने वाला यह पीपापुल ओर पुल से न सिर्फ इस गांव के लोगों और क्षेत्र के किसानों को बिहपुर प्रखंड मुख्यालय जाने में बल्कि अपने कोसी दियारा स्थित खेत-खलिहान में कृषि कार्य कराने और खेत आने जाने में काफी सुलभता होगी। यह पुल यहां के लोगों को समीपवर्ती मधेपुरा जिले के बाजार और मुख्यालय को भी सीधे जोड़ने का काम करेगा।
आहुति के ग्रामीण सुभाष सिंह, वेदानंद सिंह, राजकुमार निषाद, राजीव मंडल, रेखा देवी, सीमा देवी और अर्चणा देवी आदि ने विधायक का आभार जताया। उल्लेखनीय हो कि लगभग 21 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पीपापुल निर्माण का शिलान्यास बीते सप्ताह ही बिहपुर पहुंचकर राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
