Uttar Pradesh

वाराणसी : सैय्यद बाबा की मजार को लोक निर्माण विभाग ने हटाया

सैय्यद बाबा मजार (नीचे) और लोक निर्माण विभाग की कार्रवाई (ऊपर)

वाराणसी, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में भोजूबीर से सिंधोरा मार्ग पर सैय्यद बाबा की मजार को लोक निर्माण विभाग के कर्मियों ने हटाकर उस स्थान को समतल कर दिया है। विभागीय अधिकारियों ने माना कि मुख्य मार्ग पर मजार होने से वाहनों के आवागमन में बाधा थी।

इसी वर्ष बीते 20 जुलाई को जिला प्रशासन ने सर्किट हाउस परिसर स्थित लाट शाही मजार के अतिक्रमण को हटाया था। उसी समय से सैय्यद बाबा की मजार को हटाने की मांग चल रही थी। अधिवक्ता विनीत सहित तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सैय्यद बाबा की मजार हटाकर व्यवस्थित मार्ग की मांग की थी। इसके बाद मजार हटाने को लेकर प्रदर्शन भी हुए थे।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारी के.के.सिंह के अनुसार बीते वर्षों में शहर वाराणसी में मार्ग चौड़ीकरण, फ्लाईओवर निर्माण के दौरान धार्मिक स्थलों को विस्थापित या हत्या गया है। इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग के कर्मियों ने सैय्यद बाबा मजार भी हटाई है। मुख्य मार्गों के आवागमन में बाधा बनने पर भविष्य में इस तरह के और भी धार्मिक स्थल हटाए जा सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top