West Bengal

जनकल्याणकारी मोदी सरकार ने त्योहारों की खुशियां बढ़ाईं : शुभेंदु अधिकारी

कोलकाता, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित नये जीएसटी ढांचे को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इस निर्णय से आगामी त्योहारों से पहले देशभर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

भाजपा विधायक ने गुरुवार को साेशल मीडिशा एक्स पर अपने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले ही कई दैनिक जरूरत की चीजों के दाम एक झटके में कम हो जाएंगे। जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी की पूरी छूट दे दी गई है। जनहितैषी मोदी सरकार ने त्योहार के इस मौसम को और भी आनंदमय बना दिया है।

उन्होंने बताया कि 22 सितम्बर से जीएसटी की दरें घटाकर केवल दो स्लैब रह जाएंगी – 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत। अब तक लागू 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की दरें पूरी तरह समाप्त कर दी गई हैं।

अधिकारी ने कहा, “पहले कृषि उत्पादों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाता था, जिसे अब घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा जीवन रक्षक दवाओं समेत कई दैनिक जरूरत की वस्तुओं के दाम भी घटेंगे।”

उन्होंने इस फैसले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस वादे से जोड़ा, जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देशवासियों को आश्वासन दिया था कि त्योहारों से पहले उन्हें उपहार स्वरूप बड़ी राहत दी जाएगी। अधिकारी ने कहा, “हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने जो कहा था, उसे पूरा भी किया है। आगामी त्योहार के दिन अब और भी मीठे और खुशहाल होंगे।”

उधर, बुधवार रात वित्त मंत्री द्वारा जीएसटी दरों की घोषणा के तुरंत बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे अपनी ‘नैतिक विजय’ बताया। उन्होंने कहा, “यह आम जनता की जीत है। एक ऐसी सरकार से छीनी गई जीत, जो केवल दबाव में आकर सुनती है। ममता बनर्जी ने शुरू से ही बीमा प्रीमियम पर टैक्स को अमानवीय और जनविरोधी बताया था।——————

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top