Assam

जुबीन गर्ग को सार्वजनिक श्रद्धांजलि, अगप की स्थापना दिवस कार्यक्रम स्थगित

गुवाहाटी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असमवासियों का दिल आज भी असम के संगीत सम्राट जुबीन गर्ग के निधन के शोक में डूबा हुआ है। हर असमी अपने दिल में जुबीन गर्ग के गीतों, उनके शब्दों और उनके कार्यों की गूंज महसूस कर रहा है। उनके रहस्यमय निधन के मामले की जांच को लेकर पूरे राज्य में तीव्र उत्सुकता है।

इसी बीच आज गुवाहाटी के दीघलीपुखुरी के पास लक्षीधर बोरा क्षेत्र में असम गण परिषद (अगप) ने जुबीन गर्ग को सम्मान देने के लिए एक सार्वजनिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर अगप के अध्यक्ष अतुल बोरा, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महंत, गुवाहाटी नगर निगम के महापौर मृगेन शरणिया, वरिष्ठ कलाकार समर हजारिका, जेपी दास, उपकुल बरदलोई, डॉ. अंजनज्योति चौधुरी, संध्या मेनन, मालविका बोरा, अतुल पाचानी, अनुपम सैकिया, जीना राजकुमारी, बर्णाली कलिता, रूपम भुइयां, रंजीत गोगोई, संगीता काकती, सदानंद गोगोई, पद्मनाभ बरदलै, चंदन दास, राजश्री फूकन, प्रणामिका गोस्वामी, कोमलिका काश्यप, सांतना कलिता, भास्वती भारती, अधिवक्ता नेकिबुर ज़मान, पैरासाइक्लिस्ट राकेश बनिक और असम राष्ट्रीय विद्यालय के सचिव डॉ. नारायण शर्मा सहित कई कलाकार और प्रशंसक उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में सदौ असम वकिल संस्था, ताई अहोम छात्र संथा, बोड़ो साहित्य सभा, ताई अहोम साहित्य सभा, सदौ असम चकमा संस्था, शरत सिंह न्यास, गुवाहाटी बैपटिस्ट चर्च, सदौ असम चलचित्र निर्माता संघ, गुवाहाटी वकिल संस्था, चाय जनजातीय साहित्य सभा, सदौ असम गरिया मरिया देशी परिषद, गुवाहाटी बिहू सम्मेलन समितियां, विभिन्न स्कूलों के पूर्व छात्र संगठन, विभिन्न धर्म और जाति के संगठन और राजनीतिक व गैर-राजनीतिक दल भी जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थे।

श्रद्धांजलि समारोह में एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें जुबीन गर्ग को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई और दिहा नाम तथा नगारा नाम से सम्मानित किया गया।

दूसरी ओर, अगप ने अपने स्थापना दिवस समारोह, जो 14 अक्टूबर को खानपाड़ा पशु चिकित्सा महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित होने वाला था और 13 अक्टूबर को गुवाहाटी में नियोजित राजनीतिक सम्मेलन, जुबीन गर्ग के निधन के कारण स्थगित कर दिया है। यह जानकारी आज अगप मुख्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में अध्यक्ष अतुल बोरा ने दी। उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर को अगप के मुख्यालय और अन्य जिलों एवं क्षेत्रों में स्थापना दिवस समारोह नियमानुसार आयोजित होंगे और इस अवसर पर हृदयस्पर्शी जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top