
हरिद्वार, 29 जून (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) – 2025 में कुल 50.47 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित हुए। पिछले साल आयोजित इस परीक्षा में कुल उपस्थिति 47.67 प्रतिशत थी, इस तरह इस बार बारिश के बावजूद परीक्षार्थियों की उपस्थिती में सुधार हुआ है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि इस साल कुल 1,01,964 आवेदकों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, जबकि पिछली बार यह संख्या डेढ़ लाख के करीब थी ।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
