गुवाहाटी, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय, असम की टीम ने शनिवार काे एक शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते एक वरिष्ठ सहायक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, हेंगराबारी, कामरूप (एम) के वरिष्ठ सहायक नवज्योति डेका ने शिकायतकर्ता (एक डॉक्टर) से उसके बकाया वेतन बिल के भुगतान के लिए 10 रुपये की रिश्वत मांगी थी। प्रारंभिक रिश्वत की मांग 20 हजार रुपये थी जिसे बातचीत के बाद घटाकर 10 हजार कर दिया गया था।
रिश्वत देने से अनिच्छुक, शिकायतकर्ता ने उपर्युक्त लोक सेवक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए निदेशालय से संपर्क किया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए निदेशालय की एक टीम ने शनिवार काे स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, हेंगराबारी के कार्यालय में एक जाल बिछाया और वरिष्ठ सहायक, नवज्योति डेका को रिश्वत की पहली किस्त पांच हजार लेते ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। रिश्वत की राशि उसके कब्जे से बरामद कर ली गई है और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में उसे जब्त कर लिया गया है।
आरोपित लोक सेवक के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर, उसे सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय, असम की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (यथा संशोधित 2018) की धारा 7(ए) के अंतर्गत एसीबी पुलिस थाना प्रकरण संख्या 49/2025 के तहत 06/09/2025 को एसीबी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर अवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
