Bihar

जिला परिषद की बैठक में विकास योजनाओं पर चर्चा, जनप्रतिनिधियों ने उठाए कई सवाल

जनप्रतिनिधियों की टीम

नवादा, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिला परिषद सभागार में जिला परिषद की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी ने की। बैठक का शुभारंभ उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका रानी द्वारा सभी सदस्यों, प्रमुखों एवं उपस्थित अधिकारियों के स्वागत एवं अभिनंदन के साथ हुआ।

बैठक में पूर्व बैठक की कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बिंदुवार विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।हिसुआ क्षेत्र के जिला पार्षद रणजीत कुमार के द्वारा तिलैया नदी में बांध टूटने से सिंचाई में हो रही कठिनाइयों का मुद्दा उठाया गया। इस पर लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि 30 दिनों के भीतर मरम्मत कार्य पूर्ण कर किसानों को जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान विधान पार्षद अशोक यादव ने सदर अस्पताल के महिला एवं इमरजेंसी वार्ड में पंखा और लाइट की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया। इस पर उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि अस्पताल में पंखा, लाइट, दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं चिकित्सकों की उपस्थिति निर्धारित समयानुसार हो।खुरी नदी के पुल के नीचे स्थित अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावास की जर्जर स्थिति पर भी चर्चा हुई। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि छात्रावास की मरम्मत हेतु स्टीमेट भेजा जा चुका है और स्वीकृति मिलते ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

खनन विभाग की समीक्षा में सोनसा नदी में अत्यधिक बालू खनन से उत्पन्न समस्याएं सामने आईं, जिसमें सिंचाई बाधित होने और नदी में गड्ढे बनने की शिकायतें प्रमुख रहीं। संबंधित पदाधिकारी ने अवैध खनन पर रोक लगाने और सिंचाई जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।रजौली अनुमंडल अंतर्गत विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में कृषि फीडर के अधूरे विद्युतीकरण पर चर्चा हुई। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिया गया है, केवल कुछ क्षेत्रों में अधिक वर्षा के कारण कार्य प्रभावित हुआ है। वर्षा समाप्त होते ही शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिए जाएंगे। बैठक में लघु सिंचाई, स्वास्थ्य, खनन, समाज कल्याण, जिला आपूर्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना, शिक्षा विभाग आदि से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्देश जारी किए गए। बैठक में विधायिका विभा देवी, विधान परिषद सदस्य अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top