
नालंदा, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर हरनौत क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। गांव और चौक चौराहों पर चुनावी चर्चा जोरों पर है।
जदयू कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों ने बिहारशरीफ स्थित समाहरणालय में नामांकन दाखिल किया है। वहीं प्रत्याशियों ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। हरनौत विधानसभा क्षेत्र में कुल 176 बूथों पर 6 नवंबर को लगभग 1.42 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इसी क्रम में राजग उम्मीदवार व मौजूदा विधायक
हरिनारायण सिंह ने मंगलवार को गोनावां ,
चौरिया , बसनियावां , लंघौरा , दक्षिणपुरी ,
छतियाना और महवाचक सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया । इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की भी चर्चा की ।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किया है। बुजुर्गों की पेंशन राशि सात निश्चय योजना महिला रोजगार हेतु स्वालंबन योजना शामिल हैं। हरिनारायण सिंह ने कहा कि क्षेत्र में सड़क पूल पुलिया , स्कूल भवन और स्वास्थ्य केंद्र जैसी सुविधाएं पहुंचाई गई हैं। मौके पर जदयू प्रखंड
अध्यक्ष रविकां त कुमार, जिला उपाध्यक्ष अनिलकुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, सुधीर कुमार, कौशलेंद्र कुमार, टुनटुन और सत्येन्द्र समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
