Jammu & Kashmir

बाढ़ प्रभावित इलाकों में नेकां का जनसंपर्क अभियान जारी, 14वें दिन भी किया राहत वितरण

बाढ़ प्रभावित इलाकों में नेकां का जनसंपर्क अभियान जारी, 14वें दिन भी किया राहत वितरण

जम्मू, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) नेताओं ने अपने जनसंपर्क अभियान के 14वें दिन बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान प्रांतीय संयुक्त सचिव अंकुश अबरोल और केंद्रीय जोनल सचिव डॉ. विकास शर्मा ने वार्ड-47 कच्चा तालाब और राजीव नगर का दौरा किया। प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट रत्तन लाल गुप्ता के मार्गदर्शन और पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला तथा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान का मकसद सीधे प्रभावित परिवारों तक पहुंचना है।

दौरे के दौरान स्थानीय निवासियों ने नेताओं को संपत्ति के नुकसान, जलभराव, बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित होने और पेयजल स्रोतों में गंदगी की समस्याओं से अवगत कराया। लोगों ने समय पर बहाली न होने पर नाराजगी भी जताई। एनसी नेताओं ने प्रभावित परिवारों को राशन सामग्री वितरित की और भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा। अंकुश अबरोल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला खुद कई प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुके हैं।

डॉ. विकास शर्मा ने कहा कि एनसी हमेशा जनता की आवाज और ताकत रही है और राहत व पुनर्वास उनकी शीर्ष प्राथमिकता है। स्थानीय लोगों ने एनसी नेताओं की मौजूदगी और राहत सामग्री वितरण का स्वागत किया और मुआवजे, सड़क बहाली तथा स्वच्छता अभियान की मांग की। इस जनसंपर्क अभियान से बाढ़ प्रभावित परिवारों में भरोसा जगा है कि प्रशासन शीघ्र राहत और बहाली कार्य तेज करेगा।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top