Bihar

नालंदा जिले में बारिश में भी नहीं थमा जनसंपर्क अभियान

जनसंपर्क अभियान में शामिल प्रत्याशी

नालंदा, बिहारशरीफ 1 नवंबर (Udaipur Kiran) ।बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान भी जोर पकड़ता जा रहा है। शनिवार को भी रिमझिम बारिश के बीच निर्दलीय प्रत्याशी शबनम लता ने अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में धुआंधार जनसंपर्क

अभियन चलाया । उन्होंने मतदाताओं से घर-घर जाकर मुलाकात की और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।जनसंपर्क के दौरान सभी जाति -धर्म के महिला -पुरुष, युवक-युवतियों ने उत्साहपूर्वक उनके साथ जुड़कर समर्थन जताया ।

शबनमलता ने कहा कि उनका उद्देश्य अस्थावां का सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार, अपराधमुक्त समाज की स्थापना , पलायन पर रोक, महिलाओं और बेटियों की सूरक्षा तथा रोजगार सृजन उनकीशिर्ष प्राथमिकता है।उन्होंने बताया कि बीते छह वर्षों से वे बच्चोंऔर महिलाओं के उत्थान के लिए कई सामाजिक कार्यक्रम चला रही हैं। लड़कियों को नि :शुल्क सिलाई, कढ़ाई और बुनाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके उपरांत उन्हें सिलाई मशीनें उपहार स्वरूप दी जाती हैं।साथ ही , बच्चों को नि :शुल्क कोचिंग औरकिताबें भी उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि वेगुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें।शबनम लता ने कहा कि विधानसभा चुनाव का परिणाम चाहे जो हो , उनके विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। अस्थावां की जनता अब परिवर्तन और विकास चाहती है और इस बार बदलाव निश्चित है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top