
हावड़ा, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । हावड़ा के बी गार्डेन इलाके में रविवार रात एक वर्षीय युवक की हत्या के बाद जमके बवाल हुआ। हालांकि, घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित भीड़ की मांग थी कि गिरफ्तार आरोपितों को सार्वजनिक रूप से पेश किया जाए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृत युवक का नाम शेख साहेब (23) है जो स्थानीय तौर पर एक गारमेंट फैक्ट्री में मजदूरों की आपूर्ति का काम करता था। परिवार के अनुसार, रविवार रात करीब 8 बजे कुछ परिचित युवक उसे घर से बाहर बुलाकर ले गए। इसके कुछ ही देर बाद परिजनों को उसकी मौत की सूचना मिली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोप में दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश भड़क गया। बड़ी संख्या में लोग बी गार्डेन थाने के बाहर इकट्ठा होकर थाने का घेराव करने लगे। उनकी मांग थी कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों को सबके सामने लाया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। देर रात तक पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तनावपूर्ण माहौल बना रहा।
पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांत करने की कोशिश की और आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इसके बावजूद सोमवार सुबह तक इलाके में स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाई थी और तनाव बना रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
