


जौनपुर,10 जुलाई (Udaipur Kiran) । यूपी के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ अरुण सक्सेना गुरुवार को जनपद पहुंचे,जहां बदलापुर स्थित पीली नदी के किनारे बृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। उसके बाद साल्वेंसन हॉस्पिटल में भी बृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि योगी जी ने एक वर्ष में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य दिया था। लेकिन बीते नौ जुलाई को ही एक महाअभियान चलाकर एक दिन में ही 37 करोड़ 20 लाख पौधे लगाए गए। इसके साथ ही विभाग को इसके रख रखाव की भी पूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है।उत्तर प्रदेश के वन पर्यावरण, उद्यान व जलवायु राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने जनपद में स्थित वन विहार पार्क के पुनर्विकास का आश्वासन दिया है। मंत्री ने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य था। सरकार ने जन सहभागिता से 37 करोड़ 20 लाख पौधे लगाकर लक्ष्य को पार कर लिया है। उन्होंने कहा कि इन पौधों को बचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।8.37 एकड़ में फैले वन विहार पार्क की स्थिति के बारे में जानकारी मिलने पर मंत्री ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने पार्क में पुराने झूलों को नए झूलों से बदलने और नागरिकों के टहलने-घूमने के लिए बेहतर व्यवस्था करने की बात कही।मंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण अब अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। उत्तर प्रदेश सरकार पर्यावरण की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों, स्वयंसेवी संस्थाओं और ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से इस लक्ष्य को पूरा किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
