
– खजुरी नदी के तट पर स्नान घाट निर्माण का भूमि पूजन, मंत्री ने किया श्रमदान और पौधरोपण
मीरजापुर, 29 जून (Udaipur Kiran) । ग्राम पंचायत बरकछा कला स्थित खजुरी नदी के तट पर रविवार को प्रदेश सरकार के सिंचाई स्वतंत्र देव सिंह ने स्नान घाट निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री ने विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह और जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ स्नान घाट पर खुदाई कर श्रमदान भी किया। इस दौरान नदी तट पर पौधरोपण भी किया गया।
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जल संरक्षण की चुनौती को देखते हुए छोटी और मझोली नदियों का जीर्णोद्धार जरूरी है। खजुरी नदी के पुनर्जीवन से आसपास की करीब 16 ग्राम पंचायतों को सिंचाई और जल संरक्षण में लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पुराने जलस्रोतों को पुनर्जीवित करने का अभियान चला रही है, जिसमें जन सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि खजुरी नदी करीब 19 किलोमीटर की दूरी तय कर गंगा में मिलती है। इसकी चौड़ाई लगभग 30 से 60 मीटर है। जीर्णोद्धार अभियान के तहत इसकी गहराई और चौड़ाई बढ़ाई जा रही है। बरकछा कला में स्नान घाट निर्माण से स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए धर्मवीर सिंह, खंड विकास अधिकारी मुनीष सिंह सहित अन्य जनपदीय अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
