

छिंदवाड़ा, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बुधवार काे किसान बचाओ आंदोलन के दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा। नकुलनाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चीफ जीतू पटवारी समेत कई कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने हुंकार भरी और कलेक्ट्रेट का घेराव किया। वहीं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस ने कलेक्टर के नहीं मिलने पर, प्रतीकात्मक रूप से एक कुत्ते को ज्ञापन दिया।
दरअसल, पूर्व सांसद नकुलनाथ के नेतृत्व में किसान बचाओ आंदोलन किया गया। कांग्रेस का कहना है कि किसानों के हक, अधिकार और जन-जन के आत्मसम्मान की रक्षा को लेकर यह प्रदर्शन है। जिसमें जेल बगीला में भारी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए।
जेल बगीचा मैदान में आयोजित ऐतिहासिक किसान बचाओ आंदोलन में हजारों किसान शामिल हुए। इस दौरान पूर्व सांसद नकुलनाथ ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। आंदोलन के दौरान घंटों प्रदर्शन के बाद भी कलेक्टर ज्ञापन लेने नहीं आए। जिसके बाद कुत्ते को कथित रूप से कलेक्टर बनाकर ज्ञापन सौंपा गया। कलेक्टर के आने पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। जिला प्रशासन और सांसद मुर्दाबाद के नारे लगाए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि “किसान खेत में रो रहा है और मुख्यमंत्री भोपाल में सो रहा है। अगर पर्याप्त खाद है तो एफआईआर और लाठियां क्यों? भाजपा की 50% कमीशन वाली सरकार ने किसान से लेकर लाड़ली बहनों तक को लूटा है।”
सिंघार बोले- आंदोलन नहीं, बल्कि एक ललकार है
इस दौरान उमंग सिंघार ने कहा, ‘छिंदवाड़ा में आज किसान बचाओ आंदोलन का हिस्सा बना। इस महाआंदोलन में जबरदस्त जनसैलाब उमड़ा। यह सिर्फ एक आंदोलन नहीं, बल्कि एक ललकार है। किसानों की ललकार, जो कह रही है कि अब हम चुप नहीं बैठेंगे।’ सिंघार ने आगे कहा, ‘सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अब हर गली-कूचे में आवाज़ गूंजेगी। जनता जाग चुकी है और जब जनता सड़कों पर उतरती है, तो सिंहासन हिल जाते हैं। अबकी बार अन्याय का अंत तय है।’ भाजपा वोट की चोरी कर सत्ता में आई है, 16 लाख वोट चोरी के प्रमाण चुनाव आयोग को दिए गए हैं।”
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
