HEADLINES

शराब की दुकान हटाने की मांग में दाखिल जनहित याचिका खारिज

इलाहाबाद हाईकाेर्ट

सिविल लाइंस में एमजी मार्ग स्थित कम्पोजिट शॉप का मामला

प्रयागराज, 30 जून (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज के सिविल लाइंस में महात्मा गांधी मार्ग स्थित शराब की कम्पोजिट शॉप को हटाने या अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग में दाखिल जनहित याचिका वापस लिए जाने के आधार पर खारिज कर दी है।

यह आदेश न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी एवं न्यायमूर्ति मदन पाल सिंह की खंडपीठ ने सोमवार को दिया। पंकज जायसवाल व तीन अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने व्यक्तिगत हित के संदर्भ में पूछताछ प्रारम्भ की तो याचिका को वापस लेने की प्रार्थना की गई। इस पर कोर्ट ने इस मुद्दे पर नए सिरे से याचिका दाखिल करने की छूट देते हुए वापस लेने के आधार पर याचिका खारिज कर दी।

कहा गया था कि महात्मा गांधी मार्ग स्थित शराब की कम्पोजिट शॉप का स्थान नियमावली 1968 का उल्लंघन करता है। यह नियम सार्वजनिक पूजा स्थल, स्कूल, अस्पताल या आवासीय कॉलोनी के 50 मीटर के भीतर शराब की दुकान की स्थापना को प्रतिबंधित करता है। याचिका में यह भी कहा गया है कि बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज, न्यायविद हनुमान मंदिर और इलाहाबाद हाईकोर्ट शराब की दुकान के करीब स्थित हैं।

याचियों ने दुकान के कारण सार्वजनिक उपद्रव और कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर भी चिंता जताई थी। आरोप लगाया था कि लोग इस कम्पोजिट शॉप के आसपास शराब का सेवन करते हैं, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है और राहगीरों, खासकर बच्चों व महिलाओं के लिए परेशानी होती है। इसके अतिरिक्त कहा गया था कि सर्वोच्च न्यायालय ने शराब की दुकान को मंदिर, मस्जिद और शैक्षणिक संस्थान से 150 मीटर के भीतर नहीं खोलने का निर्णय दिया है। एमजी मार्ग की इस कम्पोजिट शॉप के मामले में इसका पालन नहीं किया गया।

कहा गया था कि याचियों ने अधिकारियों और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है। इसके अलावा प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी ने भूमि मालिक को शराब की दुकान पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने का नोटिस जारी किया है। याचिका में तर्क दिया गया था कि शराब की दुकान का संचालन निवासियों के सम्मान के साथ जीने के अधिकार का उल्लंघन करता है और अधिकारियों द्वारा उनकी शिकायतों पर कार्रवाई न करना उनके कानूनी अधिकारों का उल्लंघन है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top