HEADLINES

फतेहपुर बवाल की सीबीआई जांच को जनहित याचिका दाखिल

प्रयागराज उच्च न्यायालय का छाया चित्र

प्रयागराज, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । फतेहपुर बवाल की जांच के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की गई है।

ख्वाजा गरीब नवाज वेलफेयर एसोसिएशन महाराष्ट्र के अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ की ओर से दाखिल जनहित याचिका में पूरे प्रकरण की सीबीआई या फिर न्यायिक आयोग से जांच का निर्देश देने की मांग की गई है। साथ ही फतेहपुर में गत 11 अगस्त को हुए बवाल के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। जनहित याचिका में प्रदेश व स्थानीय अधिकारियों सहित फतेहपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल व अध्यक्ष हिन्दू महासभा मनोज त्रिवेदी को विपक्षी के रूप में पक्षकार बनाया गया है।

याची की अधिवक्ता सहेर नकवी व मोहम्मद आरिफ ने बताया कि फतेहपुर बवाल सोची समझी साजिश का नतीजा है। याचिका में स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर उपद्रवियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने व गिरफ्तारी न करने का आरोप लगाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top