
जींद, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के गांव में पेयजल और कनैक्शनों की स्थिति जाचने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सर्वे शुरू करवाएगा। प्रथम चरण में विभाग की तरफ से 16 गांव का चयन किया गया है। सोमवार को जानकारी देते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जींद के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने बताया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से प्रथम चरण में घसो, अलेवा, करेला, बहादुरगढ़, दनौदा, खोखरी, धरोदी, पिल्लूखेड़ा, बराह कलां, बेलरखां, भौंसला, डाहौला, भगवानपुरा, जींद वार्ड आठ इन गांव में माई भारत पोर्टल से जुडे युवाओं से सर्वे करवाया जाएगा। सर्वे के दौरान ग्रामीणों को कनेक्शन वैध करवाने के आवेदन और प्रक्रिया संबंधित जानकारी दी जाएगी।
एक माह में सर्वे की रिपोर्ट तैयार कर मुख्याल्य भेजी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छ और समय पर पेयजल सप्लाई दिए जाने को लेकर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की तरफ से हर वर्ष अलग-अलग योजनाओं के तहत सर्वे करवाया जाता है। इस बार भी विभाग की तरफ से प्रथम चरण में 16 गांव में सर्वे करवाया जा रहा है। विभाग की तरफ से इस बार मई भरत पोर्टल से जुड़े युवाओं के माध्यम से सर्वे करवाया जाना है। प्रत्येक युवा का एक-एक गांव में सर्वे करने की जिम्मेदारी दी गई है।
युवा गांव में डोर टू डोर अभियान चलाएंगे और गांव में पेयजल की स्थिति, पानी आने के समय, पानी का कनैक्शन वैध या अवैध, लीकेज या गला कनैक्शन होने के संबंध में जानकारी जुटाएंगे। अगर कहीं पर कनैक्शन में लीकेज या दूषित पानी की सफाई आती है तो क्षेत्र संबंधित जेई को इसकी शिकायत देकर समाधन करवाएंगे। गौरतलब है कि विभाग की तरफ से इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत चलाया जाएगा। सर्वे के बाद इसके सार्थक परिणम आए तो जिलेभर में इस अभियान को शुरू किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
