
जींद, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत पंजीकृत उपभोक्ताओं के डाटा में सुधार, नए कनेक्शन और अन्य सहायक गतिविधियों के लिए माय भारत पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह आवेदन 28 जुलाई तक मांगे गए हैं। जिसमें माय भारत पोर्टल एवं पंजीकृत स्वयंसेवी युवाओं के माध्यम से शहरों व ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल एवं सीवरेज के कनेक्शन का सर्वेक्षण करने की योजना बना रहा है।
नौ जुलाई 2025 को पंचकूला मुख्यालय से जारी किए गए पत्र अनुसार प्रदेश भर के सभी शहरों में ग्राम पंचायत में पंजीकृत स्वयंसेवकों की नियुक्ति की जा रही है तथा एक अगस्त से 31 अगस्त तक एक्सपीरियंस लर्निंग प्रोग्राम के तहत स्वीकृत गतिविधियों का क्रियान्वयन करवाया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के पेयजल एवं शिवर से संबंधित डाटा में सुधार, कनेक्शन वैध करवाने की जानकारी एकत्रित करने सहित अन्य सहायक गतिविधियों करवाई जाएगी।
स्वयंसेवकों को एक से चार अगस्त तक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यों पेयजल आपूर्ति योजनाओं की विभागीय प्रयोगशालाओं जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की गतिविधियों ग्राम जल एवं सीवरेज समितियां और स्वयं सहायता समूह से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके पश्चात पांच से 26 अगस्त 2025 तक स्वयंसेवक घर-घर जा कर पेयजल कनेक्शन में सुधार, अस्वच्छ कनेक्शन, लीकेज तथा पेयजल परीक्षण से संबंधित सर्वेक्षण करेंगे। इसके लिए निर्धारित परफॉर्म ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भरा जाएगा। इसके बाद 27 से 31 अगस्त तक दस्तावेजों का संकलन प्रस्तुतीकरण की गुणवत्ता की जांच तथा आवश्यक सुधार का कार्य किया जाएगा।
परियोजना का एक्शन प्लान जिला सलाहकार कार्यालय की ओर से तैयार किया जाएगा तथा सर्वेक्षण का कार्य विभाग के मंडल अभियंता में कनिष्ठ अभियंता की देखरेख में करवाया जाएगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एव स्वच्छता सहायक संगठन जींद के जिला सलाहकार डा. रणधीर ने सोमवार को बताया कि माय भारत पोर्टल के माध्यम से एक्सपीरियंस लर्निंग प्रोग्राम के तहत कार्य करने वाले युवाओं को कार्य पूर्ण करने पर भारत सरकार में विभाग की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। जो भविष्य में सरकारी योजनाओं छात्रवृत्ति उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज बनता है। जिला जींद में ब्लॉक जींद, जुलाना, पिल्लूखेड़ा, सफीदों, अलेवा, उचाना, नरवाना व उझाना के सभी 300 ग्राम पंचायत से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
