
कठुआ/हीरानगर 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।एसडीएम हीरानगर फुलैल सिंह की अध्यक्षता में गांव सैड में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनता द्वारा उठाई गई समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों को अगले 15 दिनों में समस्याओं का समाधान करने और एसडीएम कार्यालय में एटीआरएस जमा करने के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, आम जनता और पूर्व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। आम जनता ने जलापूर्ति की कमी, मनरेगा के तहत भुगतान, पैदल पथों के निर्माण, तालाबों के जीर्णोद्धार, विद्युत सबस्टेशनों और स्टील के खंभों की स्थापना जैसे मुद्दे उठाए। वहीं संबंधित विभागों को अगले 15 दिनों में समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला विकास पार्षद हीरानगर अभिनंदन शर्मा भी उपस्थित थे। उन्होंने आम जनता की कुछ समस्याओं का भी समाधान किया और आश्वासन दिया कि वे अपनी वार्षिक पूंजीगत व्यय योजना में कुछ कार्यों को शामिल करेंगे।
कार्यक्रम में तहसीलदार हीरानगर, खंड विकास अधिकारी हीरानगर, सहायक विद्युत अभियंता जल शक्ति, सहायक विद्युत अभियंता जेपीडीसीएल, भू-जल संसाधन अधिकारी हीरानगर, भू-जल संसाधन अधिकारी सल्लन, कृषि, स्वास्थ्य, बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई, पशुपालन विभाग के अधिकारी और सभी विभागों के क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
