पौड़ी गढ़वाल, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) ।पचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण में 28 जुलाई को होने वाले मतदान को लेकर प्रत्याशियों ने ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी इन दिनो अपना प्रचार प्रसार करते हुए मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने का काम कर रहे है। प्रत्याशी घर घर जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है।
कोट ब्लाक की जिला पंचायत कठूड सीट से प्रत्याशी आराधना देवी भी इन दिनों चुनाव प्रचार में जी जान से जुटी हुई है। शुक्रवार को उन्होंने कोट ब्लाक से कठूड़, डांडापानी, खौलाचौरी से डांडानागराजा तक महारैली निकाली। इस दौरान उनकी महारैली में जनसमर्थन उमड़ पड़ा। आराधना देवी ने बताया कि उनको क्षेत्र में जगह-जगह जनता का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने 28 जुलाई को होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करते हुए उनके पक्ष में मतदान की अपील की है
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
