धर्मशाला, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के शाहपुर में रिडकुमार से बोह तक जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण में हो रही लापरवाही को लेकर स्थानीय जनता में भारी रोष है। ग्रामीणों ने इस संबंध में कार्यकारी अभियंता को एक लिखित शिकायत दी है, जिसमें सड़क निर्माण के दौरान हो रही अनियमितताओं को उजागर किया गया है। यह परियोजना नाबार्ड के तहत अंजाम दी जा रही है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि सड़क के किनारे पानी की पाइपलाइन डालने के लिए जेसीबी द्वारा बहुत गहरी खुदाई की जा रही है। इससे न केवल सड़क किनारे रहने वाले लोगों को बल्कि वाहनों की आवाजाही को भी खतरा हो रहा है। इसके अलावा, सड़क के दोनों ओर गहरी खाइयां बना दी गई हैं, जिन्हें भरने के लिए लंबे समय से बजरी नहीं डाली गई है। इससे वाहनों की आवाजाही खतरनाक हो गई है।
शिकायत में यह भी बताया गया है कि सड़क के दोनों ओर बनी खाइयों में मिट्टी और बजरी नहीं डालने से सड़क संकरी हो गई है। इससे बड़े वाहनों, विशेषकर बसों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है। पिछले 15 दिनों से रीड़कुमार बस स्टॉप के पास सड़क की खराब स्थिति के कारण एचआरटीसी की बसें भी रुककर चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है।
शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने कार्यकारी अभियंता से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें। इस शिकायत पर पूजा देवी और संजीव कुमार सहित कई अन्य ग्रामीणों ने अपनी सहमति दी है।
उधर नाबार्ड के तहत चल रही इस परियोजना में इस तरह की लापरवाही सामने आने से परियोजना की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक सड़क निर्माण का कार्य ठीक से नहीं होगा, तब तक वे अपना विरोध जारी रखेंगे। यह मामला अब अधिकारियों के संज्ञान में आ चुका है और उम्मीद है कि इस पर जल्द ही कार्रवाई होगी।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
