Assam

लामडिंग में नशे के खिलाफ जनजागरण रैली

Image of the Anti-drugs rally in Lumding.

होजाई (असम), 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । स्वैच्छिक संगठन सेली की पहल पर लामडिंग में नशामुक्ति के लिए एक विशाल रैली का आयोजन किया गया।

इस रैली में लामडिंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिबू मिश्रा तथा लोकप्रिय अभिनेत्री रिम्पी दास ने भाग लेकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक रहने का संदेश दिया।

शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन, विद्यालय और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई, जिससे यह रैली सामूहिक प्रयास का स्वरूप ले सकी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top