HimachalPradesh

समर्थ–2025 के तहत मंडी के सरकाघाट में आपदा प्रबंधन पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

आपदा प्रबंधन कार्यक्रम के प्रतिभागी।

मंडी, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंडी जिला के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में समर्थ–2025 अभियान के तहत आपदा प्रबंधन पर व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंगलवार को उपमण्डल सरकाघाट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवाही, बल्द्वाड़ा, भद्रवाड़, चंदैश तथा ढलवान बाजार में आयोजित इन कार्यक्रमों में लोगों को विभिन्न प्राकृतिक व मानवीय आपदाओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवाही और ढलवान बाजार में हिमाचल संगीत कला केन्द्र मंच, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बल्द्वाड़ा, भद्रवाड़ और चंदैश में राधिका म्यूजिकल ग्रुप खुडला ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से स्थानीय लोगों व विद्यार्थियों को जागरूक किया। कलाकारों ने गीत, संगीत, संवाद और नुक्कड़ नाटकों के जरिए सुरक्षित भवन निर्माण, भूकंप के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, आगजनी की स्थिति में सतर्कता तथा प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में सामुदायिक सहयोग के महत्व को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया।

उन्होंने लोगों से अपील की कि भवन निर्माण में भूकंप रोधी तकनीक अपनाएं, नदी-नालों के किनारे घर न बनाएं, गैस सिलेंडर का सुरक्षित उपयोग करें तथा भूमि कटाव रोकने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। साथ ही प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने पर भी बल दिया गया। स्थानीय जनता और विद्यार्थियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि समाज में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना बढ़े।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top