




चंपावत, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत द्वारा सोमवार को विशेष जन-जागरूकता अभियान के तहत नागरिकों में लोकतांत्रिक मूल्यों, संविधानिक अधिकारों और मतदान की जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न करने के उद्देश्य से भव्य रैली का आयोजन किया गया।
चंपावत में जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अनुज कुमार संगल के निर्देशन तथा सचिव सिविल जज भवदीप रावते की अगुवाई में किया गया की गयी रैली खटकना पुल से मुख्य बाजार होते हुए रोडवेज स्टेशन तक निकाली गई। इसमें पुलिस प्रशासन तथा पीएलवी गोपाल चन्द्र पाण्डेय, राजेन्द्र जोशी, तनुजा पाण्डेय, गीता भट्ट, रेखा, दीपक, सुमन, सुनीता जोशी, मनिषा और कविता, बृजेश जोशी, कमल राम, हेमलता जोशी रेणनु गढकोटी, मंजू, गीता, शीला तड़ागी आदि ने भाग लिया। इस दौरान लोकतंत्र के महत्व पर जन-जागरूकता संदेश दिए गए और पम्पलेट भी वितरित किए गए।
इसी के तहत टनकपुर में तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता सिविल जज प्रथम एवं तहसील विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष प्रियांशी नगर कोटी ने की तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट काजल रानी भी उपस्थित रहीं। न्यायालय परिसर में राष्ट्रगान एवं वोटर शपथ ग्रहण के पश्चात रैली का शुभारंभ हुआ।
रैली का संचालन अजय गुरूरानी ने किया। यह रैली न्यायालय परिसर से मुख्य बाजार होते हुए टनकपुर कोतवाली तक निकाली गई। इस अवसर पर टनकपुर क्षेत्र के पैरालीगल वॉलंटियर अजय गुरूरानी, किरन गहतोड़ी, किरन जोशी, बिजेंद्र अग्रवाल, राधिका अधिकारी, हरीश गौड़, इजहार अली, शमशाद बानो, ऋतु महर, अर्चना लोहनी, सोनी सिंह, सोनी जहां, रीता कन्नौजिया, प्रियंका पचौली सहित अनेक प्रो-बोनो वकील एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रैली में लोकतंत्र पर आधारित नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
