
रांची, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आदिवासी सरना समुदायों के विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से तुपूदाना के चांदगांव में इसाई मिशनरियों की ओर से सालभर से चल रहे चंगाई सभा के विरोध में 23 नवंबर को जनाक्रोश रैली निकाली जाएगी।
यह बातें झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति धुर्वा, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष मेघा उरांव ने कही। उरांव शुक्रवार को अनगडा थाना स्थित डाक बंगला और नगडी के स्वर्णरेखा होटल में सरना समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से आयोजित बैठक में बोल रहे थे।
बैैैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया गया है।
मेघा उरांव नेकहा कि कार्यक्रम में बंगाल, छत्तीेसगढ, झारखंड सहित कई राज्यों के हजारों सरना समुदाय के लोग, सबसे पहले तुपूदाना के दशमाईल मैदान में जमा होंंगे। इसके बाद यहां से निकलकर चांद गांव जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
टेंट हटाने का प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई
उरांव ने कहा कि चांद गांव में सालभर से चंगाई और प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों को लगातार धर्मांतरण कराया जा रहा है। कई बार इसकी लिखित और मौखिक सूचना जिला प्रशासन और स्थानीय थाने को दी गई। प्रशासन की ओर से इसे 15 दिनों में चांद गांव में टेंट हटाने का आग्रह किया गया था। लेकिन इसपर अबतक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इसाई मिशनरियों की ओर से दिव्यांंग, नेत्रहीन या किसी अन्य असाध्य बीमारी से पीडीत भोलेभाले गरीब परिवार को उनकी समस्याएं दूर करने के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान शिवलाल पहान ने कहा कि कभी बीमारी ठीक करने के नाम पर तो कभी अमीर बनाने के नाम पर लगातार बडी संख्या में सरना समाज का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। धुर्वा, गुमला, रांची सहित आसपास कई जगहों में टेंट तंबू गाडकर लोगों को लगातार धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसका जोरदार विरोध किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से मेघा उरांव, जनजातीय सुरक्षा मंच के क्षेत्रिय संयोजक संदीप उरांव, शनि उरांव, सोमा उरांव, प्रखंड संयोजक अजय भोक्ता, पुसनाग मुंडा, शुभूनाथ गंझू सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
