
जौनपुर,16 सितंबर (Udaipur Kiran) । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में आगामी दीक्षोत्सव–2025 का भव्य आयोजन 18 से 25 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस उत्सव को सांस्कृतिक धरोहर के रूप में प्रतिष्ठित करते हुए विभिन्न साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप मंगलवार की बैठक में दिया गया। बैठक में सभी कार्यक्रम संयोजक शिक्षक, छात्र स्वयंसेवी एवं प्रतिभागियों कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए।आयोजन संयोजक प्रो. प्रदीप कुमार ने सभी से अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि दीक्षोत्सव–2025 के तहत पारंपरिक खेल जैसे खो-खो, कबड्डी, रस्साकशी के साथ-साथ कविता लेखन, निबंध लेखन, चित्रकला, देशभक्ति गीत, लोक नृत्य एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। प्रत्येक कार्यक्रम के लिए विभिन्न संकायों के शिक्षकों को संयोजक नियुक्त किया गया है, जो समन्वय एवं आयोजन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संभालेंगे।इस आयोजन से विश्वविद्यालय में उत्साह की लहर देखने को मिल रही है। छात्र-छात्राएं प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु तैयारी में जुटे हैं। खेल प्रेमी अपनी टीम को सुदृढ़ बनाने में व्यस्त हैं। कार्यक्रम में प्रो. दीप प्रकाश, डॉ. आलोक दास, डॉ. झांसी, डॉ. निमिशा यादव, डॉ. विशाल यादव, प्लेसमेंट सेल प्रभारी श्याम त्रिपाठी, मुख्य छात्र दिव्यांशु संजय, रुद्रांश चतुर्वेदी, रोहित रंजन सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के साथ-साथ छात्र प्रतिभाओं को उजागर करने का विशेष अवसर प्रस्तुत करेगा।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
