
मंडी, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की मदद को लेकर लोग आपदा राहत कोष में दिल खोलकर आर्थिक मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिला मंडी के राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्रंग- प्रथम, चौंतड़ा- प्रथम व चौंतड़ा द्वितीय ने आपदा राहत कोष में एक लाख 56 हजार तीन सौ एक रुपए की राशि भेंट की है। बीते दिन इन तीनों खंडों के प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने समाजसेवी एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव जीवन ठाकुर की अगुवाई में शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को आपदा राहत राशि का चैक भेंट किया।
इस मौके पर द्रंग-1 के महासचिव सुरेंद्र कुमार, देवेंद्र ठाकुर, चौंतड़ा-1 के अध्यक्ष कपिल राव, पूर्व अध्यक्ष संजय ठाकुर व चौंतड़ा-2 के अध्यक्ष संजय ठाकुर मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
