Chhattisgarh

मनोरोग चिकित्सक डा रचना पदमवार ने कहा बच्चें जो करना चाहते हैं, करने दें, उन पर दबाव न डालें

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर ओपीडी में मरीजों को जागरूक करते हुई नर्सिंग की छात्राएं।

धमतरी, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला अस्पताल के ओपीडी में 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर नर्सिंग छात्रों ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मानसिक परेशानियों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।

बुधवार को जिला अस्पताल के ओपीडी में फ्लोरेंस एवं रिलायंस नर्सिंग कालेज धमतरी के संयुक्त तत्वावधान में आत्महत्या के रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में नर्सिंग के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रदर्शन एवं पाम्प्लेट वितरण कर लोगों को आत्महत्या के कारण, संकेत और इसके रोकथाम के उपाय बताएं। इस कार्यक्रम में उपस्थित मनोरोग चिकित्सक डा रचना पदमवार ने कहा कि आज लोग काम के दबाव, आर्थिक समस्या, परिवारिक कलह, पुरानी बीमारियों के दर्द, नशे और मोबाइल के लत जैसे कारणों से मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं से जूझ रहे हैं। इन कारणों से कई लोग आत्महत्या करने को मजबूर है।

उन्होंने कहा कि मनोरोगियों को नकारात्मक विचारों और ऐसे लोगों से दूर रहने की आवश्यकता है, जो भी परेशानी है, उसे अपने स्वजनों से साझा करें। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों से समय पर परामर्श लें। सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें। किसी भी काम का दबाव न लें। नर्सिंग छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया है कि बच्चें जो करना चाहते हैं, वहीं करने दें, उन पर दबाव न डालें। अभिभावक अपनी अपेक्षाएं बच्चों पर न थोपें। बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाएं और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। इस कार्यक्रम में जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स कीर्ति किरण कोशियारी, शिक्षक मोनिका साहू, टोपेश्वर कंवर सहित नर्सिंग छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top