HimachalPradesh

उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता : आशीष बुटेल

बैठक में मौजूद विधायक पालमपुर।

धर्मशाला, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । विधायक पालमपुर आशीष बुटेल ने कहा कि नागरिकों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पालमपुर अस्पताल में आरकेएस के माध्यम से पालमपुर और साथ लगते क्षेत्र के रोगियों की सुविधा के सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।

आशीष बुटेल शनिवार को सिविल अस्पताल पालमपुर की रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) की गवर्निंग बॉडी की वार्षिक बैठक में बोल रहे थे। आरकेएस बैठक का संचालन एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती की अध्यक्षता में किया गया। आशीष बुटेल बैठक में विशेष रूप से शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अस्पताल में एमआरआई सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसके लिए अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.61 करोड़ का बजट

गवर्निंग बॉडी की बैठक में सर्वसम्मति से वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1 करोड़ 61 लाख 23 हजार रुपये के बजट अनुमोदित किया गया। बैठक में एसडीएम ने सभी आरकेएस सदस्यों और आम लोगों से अस्पताल में रोगियोंम को दिए जा रही सुविधाओं के और बेहतर संचालन के लिए सहयोग और आवश्यक सुझावों के लिए आग्रह किया।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top