

रामगढ़, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदी दिवस के मौके पर राधा गोविंद विश्वविद्यालय में सोमवार को हिंदी सप्ताह की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह, सचिव प्रियंका कुमारी, कुलपति, प्रो (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त और लेखा पदाधिकारी, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ मनमीत कौर की ओर से किया गया। सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से पूरा माहौल सांस्कृतिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो उठा।
इस अवसर पर हिंदी की वैश्विक पहचान और संभावनाएं विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। वक्ताओं ने कहा कि हिंदी केवल संवाद की भाषा नहीं, बल्कि भारतीयता की पहचान है। यह हमारी संस्कृति, सभ्यता और राष्ट्रीय एकता की सशक्त आधारशिला है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलाधिपति बीएन साह ने कहा कि मातृभाषा के प्रति गर्व और अपनत्व की भावना ही हमें वैश्विक स्तर पर सशक्त बनाती है।
सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता के लिए हिंदी के साथ सभी भारतीय भाषाओं का सम्मान जरूरी है। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ मनमीत कौर ने बताया कि आने वाले दिनों में निबंध लेखन, वाद-विवाद, कविता-पाठ और भाषण प्रतियोगिता जैसी विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति अभिरुचि और रचनात्मकता का विकास करना है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
