West Bengal

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, प्रदर्शनकारियों ने आरोपित की दुकान में लगाई आग

प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की दुकान में लगाई आग

उत्तर दिनाजपुर, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । दालखोला में स्कूल के एक कर्मचारी पर पांचवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप को लेकर मंगलवार को हंगामा मच गया। छात्रा के माता-पिता, रिश्तेदार और इलाके के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्कूल के बाहर आरोपित की फास्ट फूड की दुकान में आग लगा दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर एक छात्रा स्कूल की लाइब्रेरी से किताबें लेने गई थी। लाइब्रेरियन के न होने के कारण दरवाजा बंद था। लेकिन एक स्कूल कर्मचारी दरवाजा खोलकर छात्रा को किताबें देने के बहाने लाइब्रेरी के अंदर ले गया। वहां उसके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई। छात्रा ने घर आकर घटना के बारे में परिवार को बताया। जिसके बाद स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने मंगलवार को स्कूल की प्रधानाध्यापिका को घेर कर विरोध जताया। इसके बाद स्कूल के सामने जमकर प्रदर्शन किया। बाद में आरोपित के दुकान में आग लगा दिया। जिससे तनाव उत्पन्न हो गई। हालांकि, बाद में दालखोला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू किया। स्कूल प्रशासन ने अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही कस्बा लॉ कॉलेज में एक युवती के साथ बलात्कार के आरोप से हर जगह हड़कंप मच गया था। घटना के खत्म होते ही उत्तर दिनाजपुर में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का एक और आरोप सामने आया है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top