West Bengal

बोनस की मांग को लेकर नागेश्वरी चाय बागान में श्रमिकों का विरोध प्रदर्शन

नागेश्वरी चाय बागान में विरोध प्रदर्शन करते श्रमिक

जलपाईगुड़ी,16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के नागेश्वरी चाय बागान के श्रमिकों ने सरकार द्वारा निर्धारित 20 प्रतिशत बोनस की मांग को लेकर फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मंगलवार सुबह इसी मांग को लेकर नागेश्वरी चाय बागान में एक गेट मीटिंग हुई। इसके बाद श्रमिक मेटेली पुलिस स्टेशन पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। बागान के तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, माकपा और पश्चिमबंग चाय मजदूर समिति ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच, बागान मालिक अधिकारियों ने भी श्रम विभाग को पत्र लिखकर 8.33 प्रतिशत की दर से बोनस देने का अनुरोध किया है। हालांकि, बागान श्रमिक इस दर पर बोनस लेने से हिचकिचा रहे है।हाल ही में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जलपाईगुड़ी दौरे में 20 प्रतिशत बोनस देने की घोषणा की थी। जिसके बाद श्रमिकों ने अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया था। हालांकि, श्रमिक नेताओं ने पहले कहा था कि अगर बागान मालिक 15 तारीख को 20 प्रतिशत बोनस की घोषणा नहीं करते है तो वे 16 तारीख से फिर से आंदोलन शुरू करेंगे। जिसके बाद मंगलवार को फिर से श्रमिकों का आंदोलन शुरू हो गया।श्रमिक नेताओं ने बताया कि बागान मालिक अधिकारियों ने अभी तक 20 प्रतिशत बोनस की घोषणा नहीं की है। इसलिए, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फिर से आंदोलन शुरू किया गया है। इस बीच, बागान में किसी भी तरह की अशांति की स्थिति पैदा न हो, इसके लिए आज मेटेली पुलिस थाने के आईसी को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। मालबाजार के श्रम अधिकारी को भी जल्द ही 20 प्रतिशत बोनस के बारे में सूचित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top