जम्मू, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने त्रिकुटा पर्वत के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध किया और बोर्ड प्रशासन से इसे तुरंत बंद करने की मांग की। समिति ने कहा कि श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़े इस पवित्र पर्वत के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ अस्वीकार्य है। इस मौके पर समिति ने हाल ही में हुई त्रासदी में मारे गए 34 मृतक श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि भी अर्पित की और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
