HEADLINES

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच का भोपाल समेत मध्य प्रदेश के कई शहरों में विरोध

भारत-पाकिस्तान मैच का भोपाल में विरोध

– भोपाल समेत मुस्लिम समाज ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

भोपाल, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । एशिया कप 2025 में रविवार को दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद हो रहे इस मैच को लेकर मध्य प्रदेश में भी विरोध हो रहा है। मैच शुरू होने से पहले राजधानी भोपाल में ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने विरोध किया और हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। सीधी, दमोह समेत कई अन्य शहरों में भी प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बीसीसीआई और भारत सरकार से मैच रद्द करने की मांग करते कहा कि पाकिस्तान के साथ खेल संबंध रखना पहलगाम हमले में मारे गए लोगों का अपमान है।

ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी द्वारा भोपाल के ओल्ड कैंपियन ग्राउंड में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। कमेटी ने बीसीसीआई पर देश की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। साथ ही पूछा कि क्या बीसीसीआई ने प्रधानमंत्री या केंद्रीय गृह मंत्री से इजाजत ली है। पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों की आत्मा को आहत किया जा रहा है। देश से बढ़कर मैच नहीं हो सकता, तत्काल मैच को रद्द किया जाना चाहिए। वहीं, भोपाल के पीर गेस्ट स्थित मंदिर के बाहर जय मां भवानी हिंदू संगठन ने प्रदर्शन किया।

इधर, सीधी में रविवार को शिवसेना (उद्धव गुट) ने भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आईसीसी अध्यक्ष जय शाह का पुतला दहन किया। शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा कि देश अभी भी आतंकवाद और सीमा पर तनाव से जूझ रहा है। पुलवामा और पहलगाम जैसी आतंकी घटनाओं का दर्द अभी ताजा है। ऐसे में पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना शहीदों और सेना का अपमान है।

वहीं, दमोह के पथरिया में युवक कांग्रेस ने रविवार शाम एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने संजय चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका। साथ ही बीसीसीआई और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस बल और नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद रही। पुतला दहन के बाद फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई।

मैच को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर तंज कसा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वीडियो जारी कर कहा कि एक समय बीजेपी और उससे जुड़े संगठन पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच पर पिच जांचते थे और देश में नफरत फैलाते थे। उस समय वे मैच को लेकर उत्तेजना फैला देते थे। आज वे चुप क्यों हैं, यह सोचने की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते। उन्होंने याद दिलाया कि देश के 26 भाई-बहनों की शहादत के बाद पाकिस्तान के साथ मैच पर बहस होना स्वाभाविक है। जो लोग पहले अलग बात करते थे, अब अलग बात कर रहे हैं, उन्हें पहचानना जरूरी है।

पटवारी ने अपने वीडियो मे कहा कि मैं आज खेल के महत्व पर आपसे रूबरू हुआ हूं। जैसे सैनिक देश की सेवा में अपनी जान देता है, वैसे ही खिलाड़ी खेल के माध्यम से देश की सेवा करता है। खेल के जरिए लाखों-करोड़ों बच्चे अपना करियर चुनते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं। पटवारी ने कहा कि कि खेल में सफलता पाने के लिए रोज सुबह चार बजे उठकर मेहनत करनी पड़ती है। यह शरीर और मन दोनों को चुनौती देता है, लेकिन जो खिलाड़ी इसे करता है वह हर संघर्ष झेलने वाला इंसान बनता है। खेल के जरिए खिलाड़ी स्वस्थ, खुश और मानसिक रूप से मजबूत बनते हैं।

वहीं, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा देशभक्ति और पाकिस्तान विरोध की बातें करती है, लेकिन दुबई में पाकिस्तान के साथ मैच पर उनके दोहरे मापदंड सामने आ रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या अब वे पाकिस्तान प्रेमी बन गए हैं और खेल के लिए ब्रांडिंग और पैसा कमाने की नीति देशभक्ति से ऊपर है। उन्होंने कहा कि आप पाकिस्तान से व्यापार नहीं करना चाहते, चर्चा नहीं करना चाहते, लेकिन खेल के मैदान में ब्रांडिंग और पैसा कमाने के लिए उनकी क्रिकेट टीम के साथ खेलना चाहते हैं। क्या दुबई में होने वाले मैच में आपकी भावनाएं देश की भावनाओं से अलग हैं? क्या आप पाकिस्तान प्रेमी हो गए हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top