
शोणितपुर (असम), 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । आल इण्डिया ट्रेन मैनेजर काउन्सिल ने अपने कई मांगों को लेकर बुधवार काे रंगापारा रेलवे स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर धरना- प्रदर्शन किया।
इस दौरान ट्रेन मैनेजर काउन्सिल, रंगापारा शाखा के अध्यक्ष कमल बसुमतारी, सचिव आरएस शर्मा, जोनल अध्यक्ष विजय कुमार समेत कई ट्रेन मैनेजर उपस्थित थे।
अपने मांगों को लेकर ट्रेन मैनेजरों ने बताया कि एसिस्टेंट ट्रेन मैनेजर का पोस्ट, सिर्फ कागजों में लिपी बद्ध है। इसे निरस्त कर सेंट्रल पे कमीशन लागू करें। 25 फीसदी माइलेज भत्ता प्रदान करें, जो एक जनवरी, 2024 से बंद है।
—————-
(Udaipur Kiran) / जयकिशोर झा