RAJASTHAN

देवस्थान विभाग की किराया नीति का जताया विरोध

jodhpur

जोधपुर, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । देवस्थान विभाग द्वारा नई किराया नीति के तहत दुकानों का किराया तीन सौ प्रतिशत तक बढ़ाने के विरोध में जोधपुर शहर के किराएदारों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर राज रणछोड़दास मंदिर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने किराया नीति में संशोधन कर किराया कम करने की मांग की।

देवस्थान विभाग की नीति के विरोध में देवस्थान किराएदार संघ के आह्वान पर देवस्थान विभाग के अधीन आने वाले प्रतिष्ठानों को बंद रखकर विरोध किया गया। शहर के आडा बाजार और राजरणछोड़ दाय मंदिर के सामने किराएदार संघ ने कालीपट्टी बांधकर धरना दिया। संघ से जुड़े सदस्यों ने सुबह दस से दोपहर तीन तक बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर नीति का विरोध जताया। धरने पर मौजूद व्यापार मंडल अध्यक्ष लख्मीचंद ने कहा कि सरकार अपनी नीति में परिवर्तन नहीं करती है तो एक सप्ताह बाद आंदोलन को और बड़ा किया जाएगा और इसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा।

व्यापारियों की ओर से कहा गया कि देवस्थान विभाग की नई किराया नीति के कारण पुराने किरायेदारों का किराया 300 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। व्यापारियों की प्रमुख मांगें देवस्थान विभाग की वर्ष 2021 के तहत बढ़ाए गए 300 प्रतिशत किराया को वापस लेने, हर साल 5 प्रतिशत की किराया बढ़ोतरी के बाद भी प्रत्येक पांच साल बाद समीक्षा करके फिर और बढ़ोतरी करने के प्रावधान को वापस लिए जाने, किराया नीति 2021 के वर्ष 2023 में हुए संशोधन को लागू कर क्रियान्वित करने और संपदा किराए से संबंधित सभी निर्णय में किराएदार संघ की भागीदारी को सुनिश्चित करने की है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top